टीचर क्लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्चा उन्हें जगाने गया।
बच्चा बोला, टीचर, आप क्लास में सो रही हैं। टीचर- नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी।
अगले दिन वह बच्चा क्लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया। टीचर- बेटा, क्लास में सोते नहीं है। बच्चा- नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था।
मैं तो भगवान से बातें कर रहा था। टीचर- अच्छा, तो क्या बोले भगवान? बच्चा- भगवान बोले कि उनकी तो आपसे कोई बात नहीं हुई थी।
💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏💏
😆😆😆😆😆
एक पैसेंजर ट्रेन अहमदाबाद से सूरत की तरफ
रवाना होनी थी. रात दस बजे
सभी डिब्बे खचाखच भर गए. दो मनचले छोकरे चढ़
तो गए, पर जब उन्हें बैठने तक की जगह
नहीं मिली तो उन्हें एक शरारत
सूझी. उन्होंने "सांप, सांप, सांप," चिल्लाना शुरू कर
दिया.
यात्री लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर
दूसरे डिब्बों में चले गए. वे दोनों ठाठ से ऊपर
वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गए,
दिन भर के थके थे
सो जल्दी ही नीद
भी आ गई.
सवेरा हुआ, "चाय, चाय" की आवाज पर वे उठे चाय
ली और चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन
आया है? तो चाय वाले ने बताया, "अहमदाबाद है."
फिर पूछा, “अहमदाबाद से तो रात को चले थे?”
चाय वाला बोला, “इस डिब्बे में सांप निकल आया था इसलिए इस डिब्बे को
यहीं काट दिया था.”
😀😘😜😍😁😩6⃣🔟
0 comments:
Post a Comment