Jokes on pk and omg movies

"ओह माय गॉड" और "pk" पर कोर्ट में केस चला .. . "कांजी भाई" और "pk" कोर्ट में हाजिर हुए
.
.
.-->


वकील :
हाँ तो आप दोनों का कहना है, कि इन्सान डर के कारण मंदिर जाता है और मूर्ति पूजा गलत है।

कांजी भाई :
जी बिलकुल। ईश्वर तो सभी जगह है, उसको मंदिर में ढूँढने की क्या आवश्यकता है।

वकील :
आप का मतलब है कि मंदिर में नहीं है।

कांजी भाई :
वहां भी है।

वकील :
तो फिर आप लोगो को मंदिर जाना क्यों पाखंड लगता है?

कांजी भाई :
हमारा मतलब है मंदिर ही क्यों जाना मूर्ति में ही क्यों?? जब सभी जगह है तो जरूरत ही क्या है पूजा करने की बस मन में ही पूजा कर लो।

वकील :
"हा हा हा हा"

कांजी भाई :
इसमें हंसने की क्या बात है??

वकील दोनो को घूरते हुए आगे बड़ा और पुछा :
एक बात बताइए आप पानी केसे पीते है?

“पानी कैसे पीते है? ये कैसा पागलो जेसा सवाल है जज साहब??
कांजी बोला”

वकील लगभग चिल्लाते हुए :
मैं पूछता हूँ आप पानी कैसे पीते है?

कांजी भाई हडबडाते हुए :
ज ज ज जी ग्लास से।

पॉइंट टू बी नोटेड मी लार्ड, "कांजी भाई" ग्लास से पानी पीते है।
और ये "pk" तो इस ग्रह का आदमी नहीं है, फिर भी पूछ लेते है।
क्यों भाई तुम पानी कैसे पीते हो?

pk :
जी मैं भी ग्लास से पीता हूँ।

वकील कांजी भाई की और मुड़ते हुए :
"कांजी भाई" एक बात बताइए, जब पानी हाइड्रोजन और आक्सीजन के रूप में इस हवा में भी मोजूद है, तो आप हवा में से सूंघकर पानी क्यों नहीं पी लेते?

और ऐसा कहकर वकील ने हवा में लगभग नाक को तीन बार अलग-अलग सुकेड़ते हुए बताया, मानो हवा से, नाक से पानी पी रहा हो।

कांजी भाई झुंझलाकर बोला :

जज साहब, वकील साहब कैसी बाते कर रहे है? भला इस प्रकार हवा से सूंघकर पानी कैसे पिया जा सकता है? पानी पीने के लिए किसी ग्लास की जरूरत तो पड़ेगी ही।

और
वकील जेसे कांजी पर टूट पड़ा हो :
इसी प्रकार "कांजी भाई", जैसे आप यह जानते हुए भी, कि पानी सभी जगह मोजूद है आप को पानी पीने के लिए ग्लास की आवश्यकता होती है।

उसी प्रकार यह जानते हुए भी, कि ईश्वर सभी जगह मोजूद है, उसके बावजूद हमें मूर्ति, मंदिर या तीर्थस्थल की आवश्यकता होती है। ताकि हम ईश्वर की सरलता से ध्यान लगाकर आराधना कर सके।


"कांजी भाई" चुप।
और अब "pk" को भी बात समझ में आ चुकि थी, की आदमी मंदिर क्यों जाता है। 👍

Share on Google Plus

About Admin

0 comments:

Post a Comment

loading...