Jokes on Husband and Lucky Wife

मोहल्ले भर की औरतों👸 ने पिकनिक पर
जाने का प्रोग्राम बनाया। "only ladies !
खूब मस्ती करेंगे !! yippi ii" ....

रास्ते में बस🚌 खाई में गिर गयी। कोई भी
नहीं बची। सारी औरतो के पति😪 रो रहे थे

और लगभग एक हफ्ता तक रोते ही रहे।
पर गुल्लू दो हफ्ते तक रोता रहा !

एक बोला, "देखो कित्ता प्यार करता था
अपनी बीवी को।"

दूसरा सांत्वना देते हुए, "गुल्लू भाई चुप हो जाओ। जीवन इसी का
नाम है। यहाँ सब मुसाफिर हैं।

आज वो गए कल हमने जाना है। जाने वालों का गम नहीं करते। इतना क्यों रो रहे हो ??"

गुल्लू : "चुप करो हरामखोरों !
मेरी बीवी की बस छूट गयी थी
😆😆😅😅😂😂

@@#####@@@@@@@###@@@@@@@@

👨पति-- जब हमारी नई नई शादि हुई थी तब तुम कितना तहजीब से बोलती थी ओर अब

👩पत्नि -- पहले मे रामायण देखती थी ओर अब क्रईम पेट्रोल देखती हू ।

Share on Google Plus

About Admin

0 comments:

Post a Comment

loading...